24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक ऊर्जा की खपत जरूरी

बोकारो: सेक्टर पांच पत्थर कट्टा मैदान में रविवार को विश्व हृदय दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ संजय कुमार के साथ सुबह साढ़े छह बजे दर्जनों लोग साइकिल के साथ मैदान में जमा हुए. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार, डॉ गोपीनाथ दत्ता, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ […]

बोकारो: सेक्टर पांच पत्थर कट्टा मैदान में रविवार को विश्व हृदय दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ संजय कुमार के साथ सुबह साढ़े छह बजे दर्जनों लोग साइकिल के साथ मैदान में जमा हुए.

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार, डॉ गोपीनाथ दत्ता, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ हरि, डॉ शास्त्री के साथ अन्य अतिथियों के दल ने आधे बोकारो का एक चक्कर साइकिल से लगाया. साथ ही लोगों को संदेश दिया कि शरीर की ऊर्जा की खपत करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है. आयोजन निरोग ज्ञान व कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (झारखंड चैप्टर) बोकारो शाखा ने किया.

डेमो से दी हृदय रोग से बचने की जानकारी : सीएसआइआइ के प्रदेश सचिव डॉ सतीश कुमार ने मैदान में एक डेमो देकर हृदय रोग से बचने की जानकारी दी. डॉ गौतम साहा व डॉ संदीप कुमार ने मानव पुतले के माध्यम से संभावित खतरे से बचने के उपाय बताये. साथ ही मौके पर विभिन्न प्रकार के रक्त जांच की गयी. आवश्यकता अनुसार दवा भी दी गयी. मौके पर नीरज कुमार, पूर्व डीएसपी पीएन सिंह, प्राचार्य प्रो पीएल वर्णवाल, मिशन अस्पताल के प्रतिनिधि राजीव रंजन, मनोज कुमार शर्मा, जीके उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार, सुधाकर रंजन, मंतोष सिंह, सुशील, संजय, अवनीश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें