हवाई अड्डा पर स्वामी माधवानंद सरस्वती (आचार्य, चिन्मय मिशन, रांची), स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (अचार्या, चिन्मय मिशन, बोकारो), पीके झा (महाप्रबंधक) विश्वरुप मुखोपाध्याय (महाप्रबंधक), डॉ एएन केकड़े (अध्यक्ष, चिन्मय मिशन, बोकारो), अनुप शर्मा (सचिव, चिन्मय मिशन, बोकारो) महेश त्रिपाठी (सचिव, चिन्मय विद्यालय, बोकारो) डॉ अशोक सिंह (प्राचार्य, चिन्मय विद्यालय, बोकारो) सहित स्कूल के शिक्षक -शिक्षिका व मिशन के श्रद्धालु उपस्थित थे.
Advertisement
कर्मों में विवेक का अभाव होना मोह : स्वामी तेजोमयानंद
बोकारो: सत्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है. यदि अंत: करण शुद्ध और सात्विक हो तो उसकी ज्ञान क्षमता अधिक होती है. तमोगुण से प्रमाद, मोह व अज्ञान उत्पन्न होते हैं. विषय को नहीं जानना अज्ञान है जबकि कर्मों मे विवेक का अभाव होना मोह कहलाता है. धर्म-अधर्म, सत्य-असत्य, आत्मा-अनात्मा आदि का विवेक ना होना मोह […]
बोकारो: सत्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है. यदि अंत: करण शुद्ध और सात्विक हो तो उसकी ज्ञान क्षमता अधिक होती है. तमोगुण से प्रमाद, मोह व अज्ञान उत्पन्न होते हैं. विषय को नहीं जानना अज्ञान है जबकि कर्मों मे विवेक का अभाव होना मोह कहलाता है. धर्म-अधर्म, सत्य-असत्य, आत्मा-अनात्मा आदि का विवेक ना होना मोह है. ये बातें चिन्मय मिशन बोकारो की ओर से चिन्मय विद्यालय में आयोजित ‘गीता-ज्ञान यज्ञ’ के अपने आखिरी प्रवचन में शनिवार की शाम चिन्मय मिशन विश्व प्रमुख परम पूज्य स्वामी तेजोमयानंद महाराज ने कही. स्वामी जी ने कहा : साधना, सदाचार, कठोर आत्म संयम व शास्त्रों द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुशरण कर रजोगुणी या तमोगुणी भी सत्वगुण का विकास कर सकते हैं.
संसार बंधन से मुक्त होकर अपने सच्चिदानंद स्वरुप का अनुभव तभी हो सकता है, जब हम इन गुणों से मुक्त हो जायें. त्रिगुणातीत होने पर ही हमें मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. स्वामी तेजोमयानंद जी रविवार को बोकारो हवाई अड्डा से विशेष वायुयान से पुरी के लिए प्रस्थान कर गये. वहां वह परम पूज्य स्वामी चिन्मय सरस्वती के गुरु भाई परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती सरस्वती के जन्मशती कार्यक्रम में भाग लेगें व आशीर्वाद प्राप्त करेगें. साथ ही भुवनेश्वर में ज्ञान-मन की भक्ति गंगा बहायेंगे. पुरी रवाना होने से पहले स्वामी तेजोमयानंद सरस्वती ने 21 से 26 सितंबर तक गीता ज्ञान यज्ञ के सफल आयोजन के लिए चिन्मय स्कूल परिवार, चिन्मय मिशन, बोकारो के सभी श्रद्घालु व भक्त जनों को शुभकामनांए दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement