वह बुधवार को बुनियादी स्कूल चास में शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा : असैनिक निर्माण के तहत सभी विद्यालयों में भवन का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन अभी तक सैकड़ों विद्यालय के निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इस दिशा में सभी को पहल करनी होगी. सभी को शीघ्र असैनिक निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र देना होगा, वरना ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
शीघ्र असैनिक निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र दें, नहीं तो कार्रवाई तय : डीइओ
चास: जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी गतिविधियों की निगरानी करनी होगी. तभी सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बन सकता है. यह कहना है जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह का. वह बुधवार को बुनियादी स्कूल चास में शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित बैठक में […]
चास: जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी गतिविधियों की निगरानी करनी होगी. तभी सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बन सकता है. यह कहना है जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह का.
पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच : जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने कहा : कार्यरत सभी पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रचार पदाधिकारी को इस दिशा में काम करना पड़ेगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि नये खुले विद्यालय व उत्क्रमित विद्यालयों का सर्वक्षण विभाग द्वारा कराया गया था, लेकिन सर्वेक्षण कार्य में काफी गलती सामने आ रही है. कहा : गलत ढंग से सर्वेक्षण करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलना जरूरी है, ताकि स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति, पोशाक सहित अन्य राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा सके. मौके पर एडीपीओ अशीष कुमार, बीइइओ संजय कुमार, हरेंद्र यादव, राकेश रंजन, रंजनी सिन्हा, जय प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, एपीओ अनूप कुमार मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement