24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनी बड़ा मैदान में बड़ी सेंधमारी

बालीडीह : बालीडीह थानांतर्गत रेलवे डीजल कॉलोनी के समीप स्थित बड़ा फील्ड में रविवार की देर रात रेलवे कांट्रेक्टर सुशील कुमार उर्फ पप्पू सिंह के घर में अपराधियों ने बड़ी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोरी की इस घटना में जेवरात समेत करीब साढ़े पांच लाख रुपया पर […]

बालीडीह : बालीडीह थानांतर्गत रेलवे डीजल कॉलोनी के समीप स्थित बड़ा फील्ड में रविवार की देर रात रेलवे कांट्रेक्टर सुशील कुमार उर्फ पप्पू सिंह के घर में अपराधियों ने बड़ी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोरी की इस घटना में जेवरात समेत करीब साढ़े पांच लाख रुपया पर चोरों ने हाथ साफ किया. घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना इंपेक्टर अनील कुमार सिंह, जीआरपी थाना लालन सिंह तथा आरपीएफ थाना के पदाधिकारी जांच करने पहुंचे.
सुबह हुई जानकारी : परिजनों को सोमवार की सुबह इसकी भनक तब लगी, जब मैदान में दौड़ की प्रेक्टिस के लिए आये नौजवानों ने साढ़े छह बजे सुबह घर वालों को जगाया. किचन रूम की निचली दीवार में सेंध मार कर चोरों ने घटना को देर रात अंजाम दिया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम : रेलवे ठेकेदार पप्पू सिंह की पत्नी रीना देवी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पप्पू सिंह देर रात करीब एक बजे घर पहुंचे. उन्हें खिलाने के बाद करीब डेढ़-दो बजे सभी सो गये. घर में पति, पत्नी तथा एक छोटा बच्चा के अलावे एक भतीजी तथा एक भांजा भी सो रहे थे. भुक्तभोगी पप्पू सिंह की पत्नी रीना देवी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे बड़ा मैदान में दौड़ की प्रक्टिस करने आये युवाओं को मैदान में मेरा फोटो सहित कई कागजात बिखरा पाया. लड़कों ने चोरी की घटना की जानकारी दी. पता चला कि किचन में सेंधमारी कर चोरों ने घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर लिया.
नशीला पदार्थ स्प्रे करने की आशंका : भुक्तभोगी गृहस्वामी पप्पू सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह करीब साढ़े चार बजे उठ जाया करती है, लेकिन सोमवार को घरवालों की नींद उस वक्त टूटी जब लड़कों ने आकर आवाज लगायी. कहा कि सुबह उनकी पत्नी को चक्कर आ रहा था. उन्हें भी नशा का अहसास हो रहा था. मैदान के पास की झाडि़यों में चार अटैची तोड़ कर फेंके मिले.
27 अगस्त को हुआ था गृहप्रवेश : बड़ा फील्ड के पास नये घर में पप्पू सिंह ने करीब एक माह पहले ही गृहप्रवेश किया. बताया जाता है कि बड़ा फील्ड में बस रही कॉलोनी का नाम कृष्णा नगर है. ऐसी यह पहली स्थानीय घटना है.
साथ ले गये चोर : दो ट्रॉली बैग, करीब 4-5 लाख रूपये का सोने का जेवर (हार, कंगन, मंगलसूत्र, अंगूठी आदि) नगद करीब 27 हजार रु, 12 हजार रु का एक, करीब सात हजार के दो तथा एक से तीन हजार रु तक के तीन अन्य मोबाइल, एटीएम कार्ड, कई महंगी साडि़यां, भतीजे का सर्टिफिकेट सहित अपराधी कई अन्य जरूरी कागजात ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें