चास: चास व तेनुघाट उपकारा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त बोकारो उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. उपायुक्त ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जेल सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
अगर शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जेल में कैदियों को ठीक से रखने तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. साथ ही, शत प्रतिशत जेल मैनुअल का पालन करने का निर्देश दिया.
मौके पर चास अनुमंडल पदाधिकारी डॉ संजय सिंह, बेरमो एसडीएम, एलआरडीसी संदीप कुमार, चास काराधीक्षक प्रवीण कुमार, जेलर श्रीकांत सहित तेनुघाट काराधीक्षक मौजूद थे.