तीन अलग-अलग घटना
तीन शवों की पहचान हुई
गोमो : गोमो रेल पुलिस ने गुरुवार को गोमो, पारसनाथ तथा हजारीबाग रोड स्टेशन के रेल पटरी से पांच शव बरामद किया. तीन शवों की पहचान हो चुकी है़. रेल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया़
गुरुवार की सुबह बीएनआर सेक्शन पर गुनघसा गांव के निकट से दो शव बरामद किये गये. मृतक की पहचान गुनघसा निवासी तुलसी गोस्वामी (65) तथा उसका पुत्र योगेश गोस्वामी (35) के रूप में हुआ है़
शव की बरामदगी धनबाद रेल मंडल की सीमा पर पोल संख्या 354/बीजी-7 के पास से हुई. वहीं दूसरी घटना पारसनाथ पश्चिम केबिन के पास की है़ यहां से एक अधेड़ महिला व एक बच्चा का शव बरामद हुआ. जबकि तीसरी घटना में गोमो रेल पुलिस ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के निकट से सरीया निवासी बसंत कुमार मोदी(28) का शव बरामद किया.