सेल की ओर से वित्त वर्ष 2013-14 में लगभग 1500 करोड़ रुपये के इस्पात का निर्यात किया गया, यह मौजूदा समय में बहुत बड़ी उपलब्धि है. कंपनी को हाल ही में ईरान रेलवे को 1 लाख टन रेल की आपूर्ति करने का महत्वपूर्ण ठेका भी मिला है. वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण से सेल की तरफ से यह पुरस्कार गुरुवार को आयोजित एक भव्य समारोह में कंपनी के कार्यपालक निदेशक (आईटीडी), टीके साहू ने प्राप्त किया.
इस अवसर पर सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) बिनोद कुमार मौजूद थे. सेल दुनिया भर के विभिन्न देशों को पिछले 30 वषों से इस्पात उत्पादों का निर्यात कर रहा है. विभिन्न श्रेणी और गुणवत्ता के रेल, प्लेट, स्ट्रक्रल, स्लैब, बिलेट्स, ब्लूम, स्टेनलेस स्टील व एलय स्टील समेत कंपनी के उत्पाद विश्व के 100 से भी अधिक देशों में पहुंचते हैं, जहां इनका उपयोग विविध क्षेत्रों में किया जाता है.