Advertisement
बीजेपी के नाम से चल रहा अवैध कार्यालय खाली कराया
बोकारो : बीजेपी युवा मोरचा के नाम से सेक्टर नौ पटेल चौक स्थित बीएसएल के आवास में चल रहे एक अवैध कार्यालय को नगर सेवा भवन के सुरक्षा विभाग ने बुधवार को खाली करा दिया. उक्त कार्यालय बीएसएल के खाली पड़े आवास का ताला तोड़ कर खोला गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया […]
बोकारो : बीजेपी युवा मोरचा के नाम से सेक्टर नौ पटेल चौक स्थित बीएसएल के आवास में चल रहे एक अवैध कार्यालय को नगर सेवा भवन के सुरक्षा विभाग ने बुधवार को खाली करा दिया.
उक्त कार्यालय बीएसएल के खाली पड़े आवास का ताला तोड़ कर खोला गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि उक्त कार्यालय में हर समय आपराधिक किस्म के युवकों जमावड़ा रहता था. हरला थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव निवासी युवक मो साजिद को गोली मारने वाले युवक इसी कार्यालय में योजना बना कर घटना को अंजाम देने निकले थे.
उक्त कार्यालय में मो साजिद पर गोली चलाने वाले अभियुक्त दीपू मोदी, जसवंत सिंह के साथ कई आपराधिक छवी के युवकों का बराबर जमावड़ा होता था. गोली चालन की इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिली की आपराधिक किस्म के युवकों का जमावड़ा पटेल चौक स्थित कार्यालय में होता है.
हरला थानेदार ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी युवा मोरचा से उक्त कार्यालय के बारे में जानकारी मांगी थी. बीजेपी युवा मोरचा के पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने लिखित रूप से थानेदार को इस बात की जानकारी दी है कि पटेल चौक में पार्टी का कोई कार्यालय नहीं है.
उसे अवैध रूप से खोला गया है. पार्टी से जानकारी मिलने के बाद थानेदार ने बीएसएल के नगर सेवा विभाग को कार्यालय खाली करा कर उसे सिल करने का निवेदन किया था. बुधवार को बीएसएल की सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्यालय का सभी समान बाहर निकाल कर उसे सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement