14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू

बोकारो: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार के साथ वीडियो संवाद कर जिला में ऑनलाइन म्यूटेशन, इंडेक्स रजिस्टर के डिजिटाइजेशन सहित अन्य मामलों की समीक्षा की. वीसी में बोकारो डीसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पांच अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन का प्रारंभ हो चुका है. शेष दो […]

बोकारो: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार के साथ वीडियो संवाद कर जिला में ऑनलाइन म्यूटेशन, इंडेक्स रजिस्टर के डिजिटाइजेशन सहित अन्य मामलों की समीक्षा की. वीसी में बोकारो डीसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पांच अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन का प्रारंभ हो चुका है. शेष दो अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है. इसे 30 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा.
एनओसी लेने का निर्देश : वीडियो संवाद में उपायुक्त ने जानकारी दी कि इंडेक्स रजिस्टर का पूर्णत: डिजिटाइजेशन हो गया है. सचिव ने आइटी टैलेंट सर्च कंपीटीशन उड़ान 2015 के आयोजन की जानकारी ली. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों को चिह्न्ति कर लिया गया है. तीन चरणों में कंपीटीशन होंगी. इसमें एक लिखित व दो ऑन लाइन होना है. सचिव ने नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) के लिए स्थल चयन करने, बिजली के कनेक्शन के लिए एनओसी लेने का निर्देश दिया.
58 पंचायतों में कार्य पूरा : डीसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अब तक 251 पंचायतों में से 58 में कार्य पूर्ण हो चुका है. सचिव ने बायोमीट्रिक के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के संबंध में व नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की समीक्षा की. डीसी ने बताया कि 22 टावर शुरू हो चुका है. 22 के लिए कार्रवाई जारी है. वहीं बायेमीट्रिक के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए 158 फिंगर प्रिंट मशीन वितरित की गयी है. वीडियो संवाद के दौरान अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, डीइओ महीप कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें