छेड़छाड़ करने से जंगली हाथी अधिक उत्पात मचाने लगते हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो ने कहा कि इस इलाके में जंगली हाथियों के उत्पात की समस्या लंबे समय से है. जान-माल की भारी क्षति अब-तक हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीणों को इनसे बचने के लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है.
Advertisement
हाथियों को खदेड़ने का मिला प्रशिक्षण
कसमार: कसमार और जरीडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को खैराचातर स्थित वन परिसर कार्यालय में जंगली हाथियों के आतंक से बचने एवं उन्हें गांवों से दूर जंगल में खदेड़ने को लेकर मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक ठाकुरदास महतो, नागेश्वर महतो, बहादुर महतो, सुनील महतो, गंगाधर महतो, नरेश महतो आदि ने विभिन्न गांवों […]
कसमार: कसमार और जरीडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को खैराचातर स्थित वन परिसर कार्यालय में जंगली हाथियों के आतंक से बचने एवं उन्हें गांवों से दूर जंगल में खदेड़ने को लेकर मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक ठाकुरदास महतो, नागेश्वर महतो, बहादुर महतो, सुनील महतो, गंगाधर महतो, नरेश महतो आदि ने विभिन्न गांवों से आये करीब ढ़ाई सौ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगली हाथियों के गांवों में प्रवेश करने पर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है.
मौके पर ग्रामीणों की एक बैठक भी हुई, जिसमें 2014-15 का बकाया मुआवजा का भुगतान अब तक नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए भुगतान जल्द कराने की मांग की गयी. इसके अलावा प्रत्येक गांव में पर्याप्त मात्र में केरोसिन, पटाखा, मशाल, साइरन, सर्च लाइट आदि वन समितियों को उपलब्ध कराने, प्रत्येक वन समिति के सक्रिय सदस्यों को प्रशिक्षण देने एवं उन्हें मानदेय भुगतान करने की भी मांग रखी गयी. इसके अलावा ग्रामीणों ने आपात स्थिति के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की. वहीं वन परिसर में पदस्थापित वन कर्मियों से असंतुष्ट ग्रामीणों ने उनके स्थानांतरण की मांग रखी. मौके पर चंद्रमोहन सिंह, सुनील कुमार महतो, अघनू महतो, विश्वनाथ महतो, नेहरू महतो, अशोक महतो, अमूल्य मरांडी, श्रीधर सोरेन, शिवचरण मांझी, काशीनाथ सोरेन, महेश महतो, घनु महतो, अखिलेश्वर मुंडा, मदन मांझी, फागू महली, खाड़ीराम मांझी, धीरेन महतो, रामचरण मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement