Advertisement
एआइडीएसओ. एसयूसीआइ (सी) के राज्य कमेटी सदस्य सुमित ने कहा देश में दो तरह की शिक्षा नीति
बोकारो: एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन) की ओर से रविवार को चास मारवाड़ी पंचायत भवन में चौथा जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारी गीत से की गयी. मुख्य वक्ता एसयूसीआइ (सी) के राज्य कमेटी सदस्य सुमित राय ने कहा : आज दो तरह की शिक्षा नीति हमारे पास है. […]
बोकारो: एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन) की ओर से रविवार को चास मारवाड़ी पंचायत भवन में चौथा जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारी गीत से की गयी. मुख्य वक्ता एसयूसीआइ (सी) के राज्य कमेटी सदस्य सुमित राय ने कहा : आज दो तरह की शिक्षा नीति हमारे पास है. जिनके पास पैसा है, उनके लिए महंगी व दूसरी ओर सरकारी स्कूल हैं, जहां गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. सरकार जनविरोधी शिक्षा नीति लाकर आम छात्रों से शिक्षा को दूर करती जा रही है. गलत शिक्षा नीति से शिक्षा को बचाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए हमें आगे आने की जरूरत है.
राज्य सम्मेलन 26-27 सितंबर को हजारीबाग में : कार्यालय सचिव सुरेश कुमार महतो ने संगठन के राजनैतिक प्रस्ताव को अतिथि व विद्यार्थियों के समक्ष रखा. जिला सचिव अमर महतो ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया. राज्य सचिव कन्हाई बारिक ने आगामी 26-27 सितंबर को हजारीबाग में होने वाले राज्य सम्मेलन में विद्यार्थियों से भागीदारी निभाने की बात कही. मौके पर एसयूसीआइ के जिला सचिव आरएस शर्मा, शिक्षक मदन चंद्र महतो, अभिभावक नानू राम महतो, राज्य कोषाध्यक्ष समर महतो, जिलाध्यक्ष विजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव आशा रानी पाल, सोहन महतो सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
जिला कमेटी की घोषणा
अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, काला चंद, सचिव अमर महतो, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो का चयन किया गया है. कमेटी में रोहित कुमार, विश्वनाथ, दीपक, राकेश कुमार, प्रकाश महतो, नवीन महतो, सूरज, टेकलाल, रवींद्र, गौतम, अनुपा कुमारी, परीना खातून को शामिल किया गया है. काउंसिल में ज्योति लाल मांझी प्रथम, ज्योति लाल मांझी द्वितीय, मिहिर कुमार, मनोरंजन कुमार, नकूल, नवीन महतो, चंडी महतो, कृष्णा, किशन, पवन, नीरज महतो, सेनापति, प्रसन्नजीत, दिलीप, निताई, अमृत, विनय, शिवनाथ, उत्तरा, कतिका, प्रमोद कुमार, सुचित्र, मामोनी, सुमित्र कुमारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement