Advertisement
किताबों का स्थायी पता है बोकारो पुस्तकालय
बोकारो : 52,000 किताब, हर माह 35 पत्रिकाएं, बोकारो व आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध हिंदी व अंगरेजी अखबार. 5200 मेंबर व एक साथ 300 पाठक बैठने की क्षमता. बात हो रही है सेक्टर 05 स्थित बोकारो पुस्तकालय की. किताब का स्थायी पता है बोकारो पुस्तकालय. तीन तल के पुस्तकालय की स्थापना 1978 में हुई […]
बोकारो : 52,000 किताब, हर माह 35 पत्रिकाएं, बोकारो व आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध हिंदी व अंगरेजी अखबार. 5200 मेंबर व एक साथ 300 पाठक बैठने की क्षमता. बात हो रही है सेक्टर 05 स्थित बोकारो पुस्तकालय की. किताब का स्थायी पता है बोकारो पुस्तकालय. तीन तल के पुस्तकालय की स्थापना 1978 में हुई थी. पुस्तकालय में हर दिन 100 से ज्यादा किताब प्रेमी का जमावड़ा होता है.
कंपीटीशन की तैयारी करते हैं युवा : पुस्तकालय में हर दिन 50 के करीब युवा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करते हैं. यहां प्रतियोगिता संबंधी जीएस, साइंस, कंपीटीशन मैगजीन, अखबार उपलब्ध है.
छात्र-छात्रओं बिना मेंबरशिप लिए भी अखबार व मैगजीन से ज्ञान बंटोर सक ते हैं. विद्यार्थी के लिए पुस्तकालय में अलग रेफरेंस बुक चैंबर है. जहां छात्र किसी भी विषय की गहन जानकारी ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement