23 अगस्त को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- बोकारो व बोकारो पब्लिक स्कूल-3 में राष्ट्रीय संस्कृत परिषद व संस्कृत भारती की ओर से अंतर विद्यालय प्रतियोगिता हुई थी. छह प्रकार की प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी टीम की घोषणा शुक्रवार को आयोजक दल की बैठक में की गयी. अध्यक्षता संरक्षक रामाधार झा ने की. विजेता प्रतिभागियों को 29 अगस्त को श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-5 में आयोजित संस्कृत दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा. भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परिषद के संयोजक महीप कुमार सिंह ने दी.
Advertisement
संस्कृत समूह गान प्रतियागिता में बीपीएस प्रथम
बोकारो: संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में बोकारो पब्लिक स्कूल-3 को प्रथम स्थान हासिल हुआ है. जबकि चिन्मय विद्यालय को दूसरा व श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल व सशिविमं-3 को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है. 23 अगस्त को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- बोकारो व बोकारो पब्लिक स्कूल-3 में राष्ट्रीय संस्कृत परिषद व संस्कृत भारती की ओर […]
बोकारो: संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में बोकारो पब्लिक स्कूल-3 को प्रथम स्थान हासिल हुआ है. जबकि चिन्मय विद्यालय को दूसरा व श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल व सशिविमं-3 को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है.
ये हैं विजेता : श्लोक पाठ प्रतियोगिता बाल वर्ग में डीपीएस – बोकारो व उमवि – रामडीह, चास को प्रथम स्थान मिला. वहीं समान्य वर्ग में सशिविमं व श्री अयप्पा स्कूल- बोकारो को प्रथम, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- बोकारो व डीएवी बोकारो को द्वितीय स्थान मिला. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- बोकारो व जीजीपीएस- बोकारो को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला. समूह गान में बोकारो पब्लिक स्कूल-3 प्रथम, चिन्मय विद्यालय-5 द्वितीय, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-5/ सशिविमं-3 तृतीय, भाव नृत्य : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-चास, बोकारो पब्लिक स्कूल-3 चिन्मय विद्यालय-5, सशिविमं-9, भाषण में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- चास, डीएवी-4, डीएवी-4, क्रिसेंट- बोकारो व आदर्श विद्या मंदिर, चास, निबंध में डीपीएस -बोकारो व श्री अयप्पा, सरदार पटेल पब्लिक- 9, जीजीपीएस- बोकारो, मेधाविता में डीपीएस- बोकारो, चिन्मय विद्यालय , श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल- बोकारो क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement