श्री मांझी ने कहा : इस क्षेत्र के लोग अत्यंत गरीब हैं. लोग खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते हैं. अगर नगर परिषद् बनायी जाती है, तो यहां के लोग आर्थिक तंगी के शिकार हो जायेंगे. जैना व माराफारी को नगर परिषद् बनाने के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो मोरचा उग्र आंदोलन करेगा. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल बोकारो डीसी से मिल कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी व संचालन कोषाध्यक्ष अशोक मुमरू ने किया.
Advertisement
जैना व माराफारी को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव वापस ले सरकार
बोकारो: जैना व माराफारी को नगर परिषद बनाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा बोकारो का नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर चले रहे पांच दिवसीय धरना शुक्रवार को संपन्न हो गया. इसके बाद धरना में शामिल सभी कार्यकर्ता व लोग जुलूस की शक्ल में डीसी कार्यालय पहुंचे और सभा की. सभा में जिलाध्यक्ष हीरा […]
बोकारो: जैना व माराफारी को नगर परिषद बनाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा बोकारो का नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर चले रहे पांच दिवसीय धरना शुक्रवार को संपन्न हो गया. इसके बाद धरना में शामिल सभी कार्यकर्ता व लोग जुलूस की शक्ल में डीसी कार्यालय पहुंचे और सभा की. सभा में जिलाध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने कहा : जैना नगर परिषद् में तांतरी, ठाकुरटांड, खूंटरी, केंदुआडीह, जैना, बांधडीह, टांड मोहनपुर, टांड बालीडीह व माराफारी में उकरीद, तेतुलिया, सतनपुर, माराफारी, रितुडीह, बांधगोड़ा, हैसाबातु, गोड़ाबाली को शामिल किया गया है, जो गलत है.
ये थे मौजूद : जिला सचिव जय नारायण महतो, जिप सदस्य राधा नाथ सोरेन, घुनू हांसदा, मनोहर मुमरू, मनीष सिन्हा, राजेश महतो, मंटू यादव, आलोक सिंह, कन्हैया सिंह, बीके चौधरी, पंकज मरांडी, बाबू चांद सोरेन, झरीलाल हांसदा, दीनू पांडेय, सायरा खातन, कल्याणी देवी, मनोज हेंब्रम, कमल नयन पांडेय, राज कुमार सोरेन, बम पांडेय, महेश मुंडा, अजय हेंब्रम, हारुण रसीद, राकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement