Advertisement
सड़क के किनारे खड़े बड़े वाहन होंगे जब्त
चास: चास शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे लगे बड़े वाहनों को जब्त किया जायेगा. इसके अलावा इन सभी पर जुर्माना किया जायेगा. तभी चास को सड़क जाम से निजात दिलायी जा सकती है. यह निर्णय चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक में लिया गया. एसडीएम श्रीमती स्वासी ने […]
चास: चास शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे लगे बड़े वाहनों को जब्त किया जायेगा. इसके अलावा इन सभी पर जुर्माना किया जायेगा. तभी चास को सड़क जाम से निजात दिलायी जा सकती है. यह निर्णय चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक में लिया गया. एसडीएम श्रीमती स्वासी ने कहा : शहर में नो इंट्री लगाने को लेकर भी चर्चा की गयी, लेकिन इसपर सहमति नहीं बनी. इसपर फैसला बाद में बैठक कर लिया जायेगा. फिलहाल नो इंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
चास नगर निगम का कोई प्रतिनिधि नहीं था : बैठक में चास नगर निगम के किसी प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लिया. जबकि बैठक की सूचना चास अनुमंडल कार्यालय द्वारा दी गयी थी. इस कारण भी नो इंट्री के समय में परिवर्तन नहीं हो सका. मौके पर डीटीओ जयदीप तिग्गा, ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश सोय, चास डीएसपी, चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
नौ इंट्री को लेकर चैंबर सदस्य व ट्रैफिक निरीक्षक भिड़े
बैठक में नौ इंट्री के समय को लेकर बैठक में यातायात पुलिस ने सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक नौ इंट्री लगाने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव को चैंबर के सदस्यों ने विरोध किया. समय परिवर्तन को लेकर चैंबर संरक्षक संजय वैद्य व यातायात पुलिस निरीक्षक आपस में भिड़ गये. चास एसडीएम श्रीमती स्वासी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement