बोकारो: ‘‘जिले में सरकारी योजना लागू करने में बैंक ऑफ इंडिया की काफी भूमिका है. ग्राहक सेवा क्षेत्र में बैंक निरंतर सुधार करता रहता है.’’ यह बातें बोकारो डीसी मनोज कुमार ने कही. सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया, सिवनडीह शाखा नये परिसर में शिफ्ट हुई.
श्री कुमार ने कहा : समाज के विकास में बैंक का योगदान अतुलनीय है. बदलते परिवतेश में बैंकिंग सेवा के मायने भी बदले हैं. ऐसे हालात में ग्राहक व सेवा के बीच बीओआइ सामंजस्य स्थापित करने में सफलता हासिल की है. बीओआइ- बोकारो अंचल का आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने कहा : सिर्फ बैंकिंग करने से कोई बैंक जनता के बीच पैठ नहीं बना सकता. बीओआइ सिर्फ बैंकिंग नहीं बल्कि रिश्ता बनाने में विश्वास करता है.
शाखा प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने कहा : नये भवन में बैंकिंग के अलावा भी ग्राहकों को कई सुविधा दी जायेगी. बैंक की योजना तकनीक के सहारे बैंकिंग काम को आसान करना है. मौके पर वरीय प्रबंधक एमएन सिंह, वरीय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, प्रबंधक विवेक सिंह, मुख्य प्रबंधक अनूप कुमार शर्मा, कृष्णा मुरारी, एसएन दास समेत कई अधिकारी, कर्मी व ग्राहक मौजूद थे.