बोकारो. चास व बोकारो में विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एसपी के निर्देश पर कैंप दो स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) को सशक्त बनाने की तैयारी चल रही है. सोमवार को जिले के एसपी वाइएस रमेश ने कंट्रोल रूम का मुआयना किया. बताया : कंट्रोल रूम में 24 घंटे 24 जवान व सात पदाधिकारी की तैनाती की जायेगी. विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर सीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी व पदाधिकारी 10 मिनट के अंदर संबंधित क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों को ठहरने, खाने व अन्य सुविधा के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है.
एक माह के भीतर कंट्रोल रूम में जवानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी. कंट्रोल रूम को आवश्यकता अनुसार वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. चास व बोकारो के किसी भी क्षेत्र में सड़क जाम, हिंसक झड़प व विधि-व्यवस्था बिगड़ने की नौबत आने पर सीसीआर के पुलिसकर्मी संबंधित क्षेत्र में जाकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे.
कोई भी पुलिस अधिकारी या आम नागरिक विशेष परिस्थिति में सीसीआर के 100 नंबर पर फोन कर उक्त सुविधा का लाभ ले सकता है. सीसीआर के पुलिसकर्मी को उपद्रवियों से निबटने के लिये सारी जरूरी सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.