बोकारो: एसपी कार्यालय व सेक्टर चार थाना में शनिवार को ट्रेडिशनल कराटे अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में खेल शिक्षक स्व कुंदन बाउरी के परिजनों ने बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह से मुलाकात की. इस दौरान एसपी व थाना प्रभारी को स्व बाउरी के हत्यारों को पकड़ने पर बधाई दी.
परिजनों ने कहा : हमें कानून पर भरोसा था. हत्या के उद्भेदन में कानून ने अपनी भूमिका निभायी है. संजय सोनी ने कहा : पुलिस की इस कार्यशैली से आम लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़ा है.
गौरतलब है कि सरदार पटेल स्कूल सेक्टर नौ से शिक्षक कुंदन बाउरी अपने घर चास लौट रहे थे. इस दौरान सेक्टर चार एफ के निकट अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. एसपी से मिलने वालों में संजोती देवी, संतोष महतो, धर्मवीर, सुभाष बाउरी, उर्मिला देवी, इला देवी, सुनयना देवी, सुग्गा देवी, बालिका देवी, उषा कुमारी, ललिता देवी, यमुना देवी, माला देवी, मुनीबाला देवी, तुरिया देवी, सरजन कुमार, विष्णु कुमार बाउरी, राजू कुमार बाउरी, सुखदेव बाउरी, निताय बाउरी, हीरालाल बाउरी आदि मौजूद थे.