25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा

जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह का युवक राजकुमार मुर्मू व जैना बस्ती निवासी उíमला कुमारी रविवार की देर रात जैना बस्ती के मांझी थान (देवस्थल) में आदिवासी रिवाज के मुताबिक परिणय सूत्र में बंध गये. दोनों के बीच गत तीन माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शनिवार की शाम दोनों को काशीडीह में ग्रामीणों ने […]

जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह का युवक राजकुमार मुर्मू व जैना बस्ती निवासी उíमला कुमारी रविवार की देर रात जैना बस्ती के मांझी थान (देवस्थल) में आदिवासी रिवाज के मुताबिक परिणय सूत्र में बंध गये. दोनों के बीच गत तीन माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

शनिवार की शाम दोनों को काशीडीह में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था. पूछताछ करने पर दोनों ने प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार ली. हालांकि रविवार को भी मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जानकारी के अनुसार, जरीडीह थाना में युवक के पिता ने युवती के जीजा पर अपने पुत्र के अपहरण का आरोप लगाया. वहीं, युवती ने युवक पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण की बात कही. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

घंटों बवाल काटने के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी. मौके पर टांड़मोहनपुर मुखिया हीरालाल मांझी, ग्राम के मांझी हड़ाम रामचरण हेंब्रम, लवेश्वर मुर्मू, रतन हेंब्रम, झामुमो के प्रखंड प्रवक्ता सोनू सोरेन, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष जादु हेम्ब्रम, लालमोहन मरांडी, रंजीत मुर्मू, लक्ष्मण हेंब्रम, सुरेंद्र सोरेन, ग्राम के नायके बाबा शारदा हेंब्रम, सुखराम सोरेन, जोग मांझी हड़ाम के अलावे मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड सचिव बाबूचंद सोरेन समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण
बोकारो. चास की एक महिलाने दुर्गापुर पिंड्राजोरा निवासी सोहराई महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में एक मामला चास थाना में दर्ज कराया गया है. इसमें महिला ने कहा कि वह एक अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है. इस दौरान फोन पर सोहराई महतो से संपर्क हुआ. सोहराई ने शादी का झांसा देकर कई माह तक यौन शोषण किया. शादी की बात कहने पर इनकार कर दिया. वह टाटा में काम करता है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
पड़ोसी पर मारपीट का मामला दर्ज
बोकारो. चास निवासी शकुंतला देवी ने अपने पड़ोसी महिला नीतू देवी पर मारपीट करने का मामला चास थाना में दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि बिना किसी कारण के उनसे नीतू लड़ पड़ी और मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें