Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित और टॉपर स्टूडेंट्स होंगे सम्मानित
बोकारो : जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के अलावा विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसकी सूची जिला प्रशासन ने गुरुवार को जारी की है. स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित : स्वतंत्रता सेनानी स्व दीपचंद्र अग्रवाल की पत्नी विमला देवी, स्व सुखेंदु शेखर […]
बोकारो : जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के अलावा विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसकी सूची जिला प्रशासन ने गुरुवार को जारी की है.
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित : स्वतंत्रता सेनानी स्व दीपचंद्र अग्रवाल की पत्नी विमला देवी, स्व सुखेंदु शेखर मिश्र की पत्नी सुशीला मिश्र, स्व तेजनारायण सिंह, की पत्नी तपेश्वरी देवी. यूपीएससी परीक्षा 2015 में चयनित : रोहन कुमार झा, आदित्य रंजन, अजीत कुमार रंजन, अंकित तिवारी व पल्लीव आनंद. झारखंड माध्यमिक व इंटरमीडिए 2015 के जिला टॉपर : माध्यमिक : शुभम कुमार दास, आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी.
इंटरमीडिएट (कला) : श्वेता व बबली आरपीएस इंटर कॉलेज, चंद्रपुरा, (विज्ञान) : रवींद्र, रणविजय स्मारक इंटर कॉलेज, चास, बोकारो, (वाणिज्य) : पूजा कुमारी, रणविजय स्मारक इंटर कॉलेज, चास, बोकारो.सीबीएसइ 12वीं परीक्षा 2015 में जिला टॉप : (कला) : अनिशा, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल, सेक्टर – 12, (विज्ञान) : अभिषेक, रिशु, चिन्मय विद्यालय, (वाणिज्य) : अमित कुमार, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, आइसीएसइ माध्यमिक व 12वीं परीक्षा 2015 में जिला टॉपर, संत जेवियर स्कूल सेक्टर एक से माध्यमिक : इशानी श्रीवास्तव, इंटरमीडिएट (विज्ञान) : अतुल, वाणिज्य : आइशा अहमद शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement