Advertisement
झारमो का जल सत्याग्रह आज से
चास : विस्थापितों को नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडल कक्ष में हुई त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा रही. इसमें झारखंड रक्षक मोरचा द्वारा पूर्व घोषित 13 अगस्त से अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह पर चर्चा की गयी. वार्ता में मौजूद बीएसएल के अधिकारी ने नियोजन […]
चास : विस्थापितों को नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडल कक्ष में हुई त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा रही. इसमें झारखंड रक्षक मोरचा द्वारा पूर्व घोषित 13 अगस्त से अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह पर चर्चा की गयी.
वार्ता में मौजूद बीएसएल के अधिकारी ने नियोजन देने में असमर्थता जाहिर की. वहीं झारखंड रक्षक मोरचा के नेता नियोजन पर अड़ रहे. बीएसएल के अधिकारियों ने मोरचा नेताओं से जल सत्याग्रह आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन विस्थापित नहीं माने.
मौके पर उप महाप्रबंधक कार्मिक सुनील कुमार सिंह, जीएम सुरक्षा अजीत कुमार, एजीएम पर्सनल बीएम बक्शी व मोरचा के चंद्रकांत कुशवाहा, नवीन कुमार मिश्र, नीतीश मिश्र, श्रीनाथ राम, उमेश महतो आदि उपस्थित थे.
चास : शनि सेवक चास की ओर से गुरुवार को शनि मंदिर में श्रीश्री शनि श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.यह जानकारी प्रवक्ता संजय शर्मा ने दी. बताया कि गुरुवार को मंदिर से शुरू होकर बाइपास रोड, मेन रोड होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण तक 101 निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. 14 अगस्त की सुबह पूजा-अर्चना, भव्य अलौकिक श्रृंगार, रात्रि में विशेष आरती व जागरण का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में शनि सेवक महावीर प्रसाद जोशी, प्रधान पुजारी संरक्षक संतोष शर्मा, संस्थापक मोनू जोशी, उपाध्यक्ष बबलू कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सदस्य निर्मल कुमार सिंह, गोलू जोशी, रोहन प्रसाद, सौरव जायसवाल, राहुल सिंह, अभिजीत कुमार, उदय कुमार, संजीत कुमार, कृष्णा गोपाल, विजय कुमार, शिबू आदि लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement