Advertisement
प्रखंडवार नौ केंद्रों पर की जायेगी मतगणना
बोकारो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व मतगणना आदि की तैयारी भी कर ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी मनोज कुमार ने प्रखंडवार मतगणना के लिए बोकारो में नौ भवनों को चिह्न्ति करते हुए आयोग […]
बोकारो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व मतगणना आदि की तैयारी भी कर ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी मनोज कुमार ने प्रखंडवार मतगणना के लिए बोकारो में नौ भवनों को चिह्न्ति करते हुए आयोग के पास प्रस्ताव भेजा है.
आरओ व एआरओ की सूची तैयार :
निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की सूची लगभग तैयार है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया : प्रखंड से पदाधिकारियों की सूची मिल गयी है. उस पर अंतिम विचार-विमर्श किया जा रहा है. 17 अगस्त तक सूची राज्य निर्वाचन आयोग को स्वीकृति हेतु भेज दी जायेगी.
चिह्न्ति किये जा चुके हैं भवन
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. जिला स्तर पर मतगणना केंद्रों के लिए भवनों को चिह्न्ति कर लिया गया है. प्रस्तावित मतगणना केंद्रों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी गयी है.
शिवशंकर प्रसाद,
जिला पंचायती राज पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement