28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो पब्लिक स्कूल को मिले पहले तीन स्थान

स्वामी फाउंडेशन ट्रस्ट-दिल्ली का आयोजन बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वामी फाउंडेशन ट्रस्ट-दिल्ली की ओर से आयोजित चित्रकला, पोस्टर निर्माण व निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन से शानदार सफलता हासिल की. प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रिया कुमारी प्रथम, साकिब मोरम द्वितीय व […]

स्वामी फाउंडेशन ट्रस्ट-दिल्ली का आयोजन

बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वामी फाउंडेशन ट्रस्ट-दिल्ली की ओर से आयोजित चित्रकला, पोस्टर निर्माण व निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन से शानदार सफलता हासिल की. प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रिया कुमारी प्रथम, साकिब मोरम द्वितीय व खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इनके साथ 27 विद्यार्थियों को संस्था ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. स्कूल की प्राचार्या सुधा शेखर ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किया.

रचनात्मकता विकास की पहचान : प्राचार्या

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में नीतीश कुमार हांसदा, सुधांशु, युवराज कुमार, सुपर्णा चंद्रा, नीतीश कुमार गुप्ता, खुशबू कुमारी, शिवम पाठक, नेहा कुमारी, शहजाद अनवर, यास्मीन परवीन, कुमारी इशिका, मुस्कान, प्रिंस राज, सुमन कुमारी, मजहरी बेगम व रितिका कुमारी सिंह शामिल हैं. प्राचार्या ने कहा : विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक है. इससे उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास होता है.

मौके पर निदेशक कैप्टन आरसी यादव, सलाहकार शिव कुमार सिंह, संयोजक मनोज कुमार, आरआर प्रसाद, नीरा शर्मा, राजकिशोर महतो, एसपी सिंह, नंदलाल, भोला प्रसाद, अभिषेक कुमार, नूतन, बबीता, अर्चना सिंह, वीणापाणि उपाध्याय, अमरजीत कौर, मीनू ओझा, श्वेता कुमारी, विभा झा, रीना, कुमारी निर्मला, उमा व मनोज कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें