चंद्रपुरा : डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्लांट के प्रशासनिक विभाग (सतर्कता) के कार्यालय अधीक्षक अरविंद झा (42) की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. श्री झा अपनी मोटरसाइकिल से बोकारो से चंद्रपुरा लौट रहे थे, इसी दौरान दुगदा स्थित विनोद चौक के समीप सड़क पर बैठी एक गाय से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. इससे वे बाइक से काफी दूर जा गिरे. सिर में चोट लगने तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना देर रात होने के कारण वे घटनास्थल पर सड़क किनारे गिरे रह गये. तड़के साढ़े चार बजे स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क पर गिरा देखा. बगल में उनका मोबाइल भी गिरा हुआ था. उनके मोबाइल से कॉल करने पर उनके मित्र व डीवीसी के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. तत्काल उन्हें उठा कर डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.