25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन धन योजना के टारगेट को पूरा करें

बोकारो : कृषि सचिव सह प्रधानमंत्री जन-धन योजना के नोडल अधिकारी नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को बोकारो जिला में जन धन योजना, अटल पेंशन योजना आदि की समीक्षा की. इस दौरान पता चला कि दो दिनों में प्रखंड में लगे कैंप में मात्र सौ लोगों को इसका लाभ मिला है. सचिव ने कहा : […]

बोकारो : कृषि सचिव सह प्रधानमंत्री जन-धन योजना के नोडल अधिकारी नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को बोकारो जिला में जन धन योजना, अटल पेंशन योजना आदि की समीक्षा की.
इस दौरान पता चला कि दो दिनों में प्रखंड में लगे कैंप में मात्र सौ लोगों को इसका लाभ मिला है. सचिव ने कहा : टारगेट पूर्ण करने के लिए इस योजना का प्रचार प्रसार आवश्यक है. उन्होंने डीसी को निर्देश दिया : पंचायत के प्रतिनिधियों से इस योजना में सहयोग लें.
सचिव ने कहा : 31 अगस्त तक योजना का लाभ लिया जा सकता है. जिला स्तर पर इसकी लगातार मॉनीटरिंग होनी चाहिए. बैठक में डीसी मनोज कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार, एसी जुगनू मिंज, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह आदि मौजूद थे.
कसमार : झारखंड सरकार के कृषि व वित्त सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी गुरुवार को कसमार पहुंचे. उन्होंने कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया.
उन्होंने टांगटोना पंचायत में कृषि विभाग द्वारा की जा रही मुंगफली की खेती व अन्य कृषि कार्यो का जायजा भी लिया. उन्होंने बेकार पड़े कृषि बीज गुणन केंद्र को भी देखा. कसमार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में कृषि व वित्त सचिव डॉ कुलकर्णी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए सभी बैंक अधिकारियों को इसका टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया.
मौके पर बेरमो अनुमंडल के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, चास कार्यपालक दंडाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी विजय राजेश बारला, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अलका कुमारी, सीडीपीओ सुरजमुनी कुमारी, संजीवनी परियोजना की अंजना सिंह, कृषि केंद्र पेटरवार के कृषि वैज्ञानिक उदय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी अजय शंकर सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी नवराजन तिर्की, थाना प्रभारी चंद्रभान राम, साक्षरता के बीपीएम किशोर कांत, बीटीएम सुरेश रजक, बैंक अधिकारी एनके वर्मा, गोपाल कुमार, शशिकांत, पीएस मुखर्जी, मुखिया अमरदीप महाराज, हारू रजवार, तारा देवी, पंसस रामकिशुन महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें