बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिशत सीटों के लिए चार मई 2014 को अखिल भारतीय प्रीमेडिकल/डेंटल टेस्ट आयोजित करेगा.
इस परीक्षा में 180 नंबर का पेपर होगा, जो वस्तुपरक होगा. भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणिशास्त्र में 45-45 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे. मालूम हो कि शेष 85 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य सरकारें परीक्षाएं आयोजित करती है.
लेकिन, राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिशत सीटों के लिए में परीक्षाएं जम्मू-कश्मीर व आंध्र प्रदेश में नहीं आयोजित की जायेंगी.