Advertisement
गरगा नदी के तेज बहाव में बालक बहा
मृतक बिरसा बासा निवासी दिकू बरदा का पुत्र लखी बरदा था बोकारो : सेक्टर 12 के आरवीएस कॉलेज के निकट गरगा नदी में बुधवार को नहाने गया एक 15 वर्षीय किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसका शव घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर कैंप दो […]
मृतक बिरसा बासा निवासी दिकू बरदा का पुत्र लखी बरदा था
बोकारो : सेक्टर 12 के आरवीएस कॉलेज के निकट गरगा नदी में बुधवार को नहाने गया एक 15 वर्षीय किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसका शव घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर कैंप दो स्थित हनुमान नगर के पास पत्थर में फंसा मिला.
मृतक की पहचान सेक्टर 12 के बिरसा बासा निवासी दीकू बरदा के पुत्र लखी बरदा (15 वर्ष) के रूप में की गयी है. शव मिलने के बाद बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह बीएस सिटी थाना पुलिस कैंप दो स्थित हनुमान नगर पहुंची. बालक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक की माता कुली बरदा ने बताया कि उनका पुत्र 29 जुलाई के दिन में लगभग 11 बजे अपने मित्रों के साथ गरगा नदी नहाने गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. लखी के साथ नहाने गये उसके दोस्तों ने बताया : सभी एक साथ आरवीएस कॉलेज के निकट गरगा नदी में पुल के पास नहा रहे थे. नहाने के दौरान अचानक लखी बरदा गायब हो गया. दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला.
बाद में शाम चार बजे लखी के दोस्तों ने घटना की सूचना लखी की माता को दी. इसके बाद परिजनों ने गरगा नदी व अन्य स्थान पर काफी खोजबीन की, लेकिन लखी नहीं मिला. 30 जुलाई की सुबह पुलिस ने बालक का एक शव मिलने की सूचना देकर कैंप दो स्थित गरगा नदी के किनारे बुलाया. उक्त शव बालक लखी बरदा का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement