Advertisement
बोकारो में जल्द होगी एमए की पढ़ाई
विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा चास : ‘‘प्रदेश व समाज को विकसित बनाने क लिए साक्षरता दर को बढ़ाना होगा. इस दिशा मेंसरकार स्तर पर काफी प्रयास किया जा रहा है. आम जनता की सक्रियता के बिना इस दिशा में सफलता नहीं मिल पायेगी. साथ ही महिला शिक्षा दर को भी बढ़ाना पड़ेगा. […]
विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा
चास : ‘‘प्रदेश व समाज को विकसित बनाने क लिए साक्षरता दर को बढ़ाना होगा. इस दिशा मेंसरकार स्तर पर काफी प्रयास किया जा रहा है. आम जनता की सक्रियता के बिना इस दिशा में सफलता नहीं मिल पायेगी.
साथ ही महिला शिक्षा दर को भी बढ़ाना पड़ेगा. अभी भी महिलाओं का शैक्षणिक दर पुरुषों की अपेक्षा कम है. इसमें समानता लाने की जरूरत है.’’ यह कहना है झारखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव का. वह शनिवार को आरएम इंटर कॉलेज चास द्वितीय स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
डॉ उरांव ने कहा : बोकारो राज्य की शैक्षणिक राजधानी है. लेकिन यहां एमए की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.इस दिशा में मेरे स्तर से प्रयास किया गया है. आने वाले दिनों में बोकारो में एमए की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इस दिशा में शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को काफी कुछ करना है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कोई योजनाएं बनायी गयी है. इसकी घोषणा सरकार स्तर से शीघ्र की जा सकती है.
ऐसे भी भाजपा सरकार ने ही वर्ष 2003 में वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था को खत्म की थी. इसके परिणाम स्वरूप आज राज्य में पूर्व की तुलना में शैक्षणिक माहौल में सुधार आया है. आज अनुदानित कॉलेज व स्कूल के शिक्षक भी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement