Advertisement
गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर हुई घटना
बेरमो/भंडारीदह : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम की एस्कॉर्ट पार्टी पर भंडारीदह स्टेशन की पश्चिमी केबिन समीप गुरुवार की शाम कोयला चोरों ने पत्थरबाजी की. जवाबी कार्रवाई में आरपीएफ द्वारा 15 राउंड हवाई फायरिंग की सूचना है. इसके बाद महिलाएं वहां से भाग खड़ी हुईं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. […]
बेरमो/भंडारीदह : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम की एस्कॉर्ट पार्टी पर भंडारीदह स्टेशन की पश्चिमी केबिन समीप गुरुवार की शाम कोयला चोरों ने पत्थरबाजी की. जवाबी कार्रवाई में आरपीएफ द्वारा 15 राउंड हवाई फायरिंग की सूचना है.
इसके बाद महिलाएं वहां से भाग खड़ी हुईं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद आरपीएफ, चंद्रपुरा पुलिस व सीआइएसएफ की टीम ने छापेमारी की. रेलवे ट्रैक व तुरियो गांव से करीब 70 टन कोयला बरामद हुआ. पुलिस जांच में जुटी है. इस बाबत शुक्रवार को दो मामले दर्ज किये गये.
यह है मामला : गुरुवार की शाम विशेष सैलून से धनबाद लौट रहे डीआरएम बीबी सिंह गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर भंडारीदह पश्चिमी केबिन रेलवे लाइन के किनारे भारी मात्र में कोयला देख रुक गये.
यहां कोयला चोरी में महिलाओं को लिप्त देखा गया. आरपीएफ कमांडेंट एएन झा अपने दर्जनों जवानों के साथ डीआरएम की सुरक्षा में उनके साथ थे. आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी ने वहां उतर कर कोयला चोरी कर रही महिलाओं को खदेड़ा. इसी के बाद महिलाओं ने एस्कॉर्ट पार्टी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. बचाव में जवानों ने भी 15 चक्र हवाई फायरिंग की. आरपीएफ के कमांडेट एएन झा ने इसकी पुष्टि की.
बरकाकाना से निरीक्षण कर लौट रहा था. इसी बीच तारमी साइडिंग में कोयला चोरी हो रही थी. एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा कोयला चोरों को खदेड़ा गया. इस पर कोयला चोरों ने जवानों पर पत्थरबाजी की. सख्ती बरतने पर कोयला चोर भाग खड़े हुए.
बीबी सिंह, डीआरएम, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement