सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेल इंडस्ट्री लिमिटेड ने ज्यादा ब्याज का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की. अदालत के निर्देश पर सेल इंडस्ट्री लिमिटेड चिट फंड के खिलाफ स्थानीय सेक्टर चार थाना में दो मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
सिटी सेंटर: सेल इंडस्ट्री लिमिटेड ने कार्यालय खोल की ठगी, 91 लोगों से निवेश के नाम पर दो करोड़ वसूले
बोकारो: सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या जीए-19 में कार्यालय खोल कर सेल इंडस्ट्री लिमिटेड ने स्थानीय 91 लोगों से दो करोड़ दो लाख 60 हजार 200 रुपये की ठगी की है. ठगी के बाद कंपनी का कार्यालय अचानक रातों रात बंद हो गया और उसके अधिकारी फरार हो गये. ठगी के शिकार सभी लोग सेवानिवृत्त […]
बोकारो: सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या जीए-19 में कार्यालय खोल कर सेल इंडस्ट्री लिमिटेड ने स्थानीय 91 लोगों से दो करोड़ दो लाख 60 हजार 200 रुपये की ठगी की है. ठगी के बाद कंपनी का कार्यालय अचानक रातों रात बंद हो गया और उसके अधिकारी फरार हो गये. ठगी के शिकार सभी लोग सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं.
चार मई 2014 से बंद है कार्यालय : कंपनी के अधिकारियों ने विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करा कर व अपने एजेंट के माध्यम से विशेषकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पांच से छह वर्ष में रुपया दोगुना करने का झांसा देकर दो करोड़ से अधिक की राशि एमआइएस, आरडी व एफडी के रूप में निवेश कराया गया. इसके बाद जब राशि की मैच्युरिटी का समय नजदीक आया, तो कंपनी के पदाधिकारी चार मई 2014 को सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में ताला लगा कर फरार हो गये. निवेश करने वाले सभी लोगों ने अपने जीवन की सारी कमाई ज्यादा मुनाफा के लालच में कंपनी को दे दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
कंपनी के एमडी समेत अन्य पर मामला दर्ज
दोनों मामले की प्राथमिकी सेक्टर छह बी आवास संख्या 1158 निवासी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह समेत ठगी के शिकार हुए सभी लोगों के संयुक्त आवेदन पर दर्ज की गयी है. ओड़िशा के जिला क्योंझर, थाना जोरडा, ग्राम जूरूडीह निवासी कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश जायसवाल, कोलकाता-700097 निवासी निदेशक कुमार कांति भट्टाचार्य, देवी प्रसाद मुखर्जी, पश्चिम बंगाल के जिला वर्दमान, न्यू टाउनशिप निवासी निदेशक सौरभ वर्दन व दिल्ली-110019 निवासी निदेशक असीम गुप्ता को अभियुक्त बनाया है. मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि सेल इंडस्ट्री लिमिटेड के उक्त अधिकारियों ने वर्ष 2012 के जनवरी माह में सिटी सेंटर में कार्यालय खोला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement