बोकारो: जेल की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के मद्देनजर राज्य की जेल आइजी सुमन गुप्ता गुरुवार को चास मंडल कारा पहुंची. उन्होंने जेल के सभी वार्ड का मुआयना किया. कैदियों से भी बातचीत कर भोजन, पानी व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान आइजी ने सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां पायी. इसे दुरुस्त करने का निर्देश […]
बोकारो: जेल की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के मद्देनजर राज्य की जेल आइजी सुमन गुप्ता गुरुवार को चास मंडल कारा पहुंची. उन्होंने जेल के सभी वार्ड का मुआयना किया. कैदियों से भी बातचीत कर भोजन, पानी व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान आइजी ने सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां पायी. इसे दुरुस्त करने का निर्देश जेलर को दिया. सुरक्षा में कोताही बरतने पर आइजी ने चास मंडल कारा के जेलर श्रीकांत व जेल सिपाहियों को फटकार लगायी. जेल के बाहर मुलाकातियों से भी आइजी ने जानकारी ली.
जेल आइजी ने निर्देश दिया कि जेल के अंदर जाने वाले सभी बंदियों के साथ कर्मचारियों की भी गेट पर तलाशी होनी चाहिए. जेल के अंदर अगर किसी बंदी के पास मोबाइल फोन, नशे का कोई समान या कोई आपत्ति जनक समान मिलता है, तो इसमें जेल की सुरक्षा में तैनात किसी न किसी कारापाल या कर्मचारी की संलिप्तता जरूर होती है. जेल कर्मचारी की मिली भगत के बिना जेल के अंदर कोई एक सुई भी नहीं ले जा सकता.
राज्य के सभी जेल में लगेगा जैमर : आइजी ने बताया : राज्य के सभी जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये जैमर लगाने का काम चल रहा है. पूरे राज्य में सबसे पहला जैमर कोडरमा जेल में लगाया गया है. यह सफलता पूर्वक काम भी कर रहा है.
वीडियो काफन्फ्रेंसिंग से करायें कोर्ट में उपस्थापन : आइजी ने कहा : सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंदियों को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थापन करायें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिसस्टम फेल होने पर इसके लिए संबंधित जेल के अधिकारी दोषी होंगे. उन्होंने बताया : जेल अधिकारियों को बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है.
गुरुवार को लगभग 11 बजे आइजी सुमन गुप्ता चास जेल पहुंची. करीब एक घंटे तक जेल की व्यवस्था का आकलन करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर वापस लौट गयी. इस दौरान चास जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक विजय राजेश बारला, चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो, यातायात डीएसपी प्रकाश सोय व कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.