24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीओ-एनएसओ-आइएमओ-आइओ में डीपीएस का परचम

बोकारो: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2014-15 के लिए आयोजित 14वें नेशनल साइबर ओलंपियाड (एनसीओ), 17वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड (एनएसओ), आठवें इंटरनेशनल ओलिंपियाड (आइएमओ) व पांचवें इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड (आइइओ) में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. गुरुवार को विद्यालय में आयोजित एसेंबली में उक्त परीक्षाओं में उल्लेखनीय […]

बोकारो: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2014-15 के लिए आयोजित 14वें नेशनल साइबर ओलंपियाड (एनसीओ), 17वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड (एनएसओ), आठवें इंटरनेशनल ओलिंपियाड (आइएमओ) व पांचवें इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड (आइइओ) में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.

गुरुवार को विद्यालय में आयोजित एसेंबली में उक्त परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ़ हेमलता एस मोहन ने पुरस्कृत किया. उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की. उप प्राचार्या परमजीत कौर, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार व डॉ मनीषा तिवारी उपस्थित थे.

इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड : इंटरनेशनल इंगलिश ओलंपियाड (आइइओ) में क्लास 5 की छात्र अनुष्का श्रीवास्तव व क्लास 11 के छात्र पीतांबर कौशिक को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान मिला. इन्हें गोल्ड मेडल के साथ पांच हजार रुपये व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
नेशनल साइंस ओलिंपियाड : नेशनल साइंस ओलिंपियाड (एनएसओ) में क्लास पांच के विश्वास कुमार पटेल, क्लास छह के छात्र आदित्य राज व क्लास नौ के छात्र आर्यन ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन तीनों छात्रों को साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से गोल्ड मेडल, पांच हजार रुपये व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. क्लास सात की अद्याशा मिश्र, क्लास आठ के प्राजनपन बसु, क्लास 10 के अमर्त्य उत्कर्ष व क्लास 11 के अविनाश कुमार को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इन्हें कांस्य पदक के साथ एक हजार रुपये व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड : इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड (आइएमओ) में क्लास 11 के नवनीत गर्ग को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला. इन्हें रजत पदक के साथ ढाई हजार रुपये व प्रमाण-पत्र दिया गया. एनसीओ में क्लास 5 के छात्र रोहित वर्मा, क्लास नौ के छात्र शिवांश व क्लास 10 के छात्र दीपेश कुमार को राज्य स्तर पर चौथा स्थान मिला. इनको कांस्य पदक के साथ एक हजार रुपये व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें