बोकारो: बोकारो डीसी मनोज कुमार ने गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम एक सितंबर से लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश राय ने बताया कि लगभग दो लाख 62 हजार में से अबतक एक लाख 90 हजार लोगों की डाटा इंट्री का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं राशन कार्ड छापने के लिए निविदा निकाली जा चुकी है.
डीसी ने कहा : 15 जुलाई तक सूची में योग्य लोगों का नाम जोड़ने व अयोग्य का नाम हटाने की कार्रवाई पूरी करनी थी, लेकिन कार्य अब तक लंबित है. उन्होंने दो दिन में ग्रामसभा कर काम पूरा करने का निर्देश दिया. कहा : कार्य पूर्ण नहीं करने व लापरवाही बरतने वाले बीडीओ पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीडीओ को एसडीओ की देख-रेख में पीडीएस दुकान की जांच करने का निर्देश दिया.
डीसी ने सभी बीडीओ को बंट चुके धोती-साड़ी की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया तथा दूसरे चरण में धोती-साड़ी वितरण की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. बैठक में एसडीओ बेरमो, सभी प्रखंड के बीडीओ, आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.