चास: चास नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को निगम सभागार में स्कूली बच्चों के बीच क्विज हुआ. इसमें सफल विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया.
निगम की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में चास के 13 स्कूल के 31 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मौजूद विद्यार्थियों से निगम के मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के मौजूदगी में स्वच्छ भारत मिशन पर प्रश्न किया गया.
ये हुए सम्मानित : श्रुति कुमारी, सिमरन शर्मा, विवेक चौबे, खुशबू परवीन, सोनू, शहजाद अंसारी, मजाहिद अंसारी, साजिया परवीन, अफसाना खातून, अनिष्का रानी, सागर, विपिन सिंह, रिजा खान, जसमीन, परवीन निशा, शिव शंकर कुमार, अंसुमन कुमारी, निशा शर्मा, रेशमा कुमारी, प्रकाश कुमार, अर्चना कुमारी, आरती कुमारी, प्रिया कुमारी, अनु कुमारी, रितु कुमारी, राधा रानी, आकाश कुमार, शिखर छाबडा, रानी पाल, प्रीति कुमारी, निशा कुमारी आदि को सम्मानित किया गया.