बोकारो: इंडिया हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता की विजेता डीपीएस बोकारो की टीम दिसंबर में रांची में होनेवाली जोनल राउंड में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर खुशी जताया.
प्रतियोगिता में डीपीएस के आर्या बरनवाल, आशीष हर्षवद्र्घन, नील परितोष, स्पर्श, प्रज्ञापन बसु व प्रियम वाजपेयी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है. उप प्राचार्या परमजीत कौर, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार व डॉ मनीषा तिवारी ने भी सफल बच्चों को बधाई दी.
सोमवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित इंडिया हेरिटेज क्विज 2015 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया. प्रतियोगिता भारतीय इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत थीम पर आधारित थी. प्रतियोगिता में हर स्कूल से पांच टीमों ने हिस्सा लिया था. सिटी राउंड की इस प्रतियोगिता में बोकारो के 17 विभिन्न स्कूलों के 170 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.