बोकारो: सेल में वरीय प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक के पद पर प्रोमोशन की लिस्ट बुधवार को जारी कर दी गयी. कॉरपोरेट ऑफिस से लेकर सेल के विभिन्न इकाइयों में पदोन्नति की सूची बुधवार की शाम जारी की गयी.
बोकारो में सीइओ अनुतोष मैत्र के नहीं रहने के कारण बुधवार को लिस्ट जारी नहीं हो पायी. श्री मैत्र दिल्ली गये हुए हैं. संभावना है कि श्री मैत्र गुरुवार को बोकारो आयेंगे. उनके आने के बाद पदोन्नति की सूची जारी होगी. इधर, बीएसएल के अधिकारियों में देर रात तक प्रोमोशन लिस्ट को लेकर चर्चा होती रही.
सेल में वरीय प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक के पद परप्रोमोशन लिस्ट निकलना था. फिलहाल, वरीय प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक का प्रोमोशन लिस्ट बुधवार की शाम जारी की गयी. संभावना है कि सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक का प्रोमोशन लिस्ट शीघ्र जारी होगा. बोकारो में वरीय प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक पद पर प्रोमोशन लगभग 70-80 अधिकारियों का होगा.