बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के ऐश पौंड व कूलिंग पौंड के मुद्दों को लेकर मंगलवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. 24 जुलाई को डीपीएलआर कार्यालय में बीएसएल प्रबंधन, जिला प्रशासन व विस्थापितों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करने का निर्णय लिया गया. इसमें कूलिंग पौंड के विस्थापित संगठन शामिल होंगे. साथ […]
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के ऐश पौंड व कूलिंग पौंड के मुद्दों को लेकर मंगलवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. 24 जुलाई को डीपीएलआर कार्यालय में बीएसएल प्रबंधन, जिला प्रशासन व विस्थापितों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करने का निर्णय लिया गया. इसमें कूलिंग पौंड के विस्थापित संगठन शामिल होंगे.
साथ ही 29 जुलाई को सर्किट हाउस में ऐश पौंड के सभी संगठनों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की जायेगी. डीसी ने कहा : बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों के लिए नीति स्पष्ट करे, ताकि आये दिन विस्थापित संगठन कंपनी का काम बाधित न करें. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को कौशल विकास योजना के तहत विस्थापित शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने की बात कही. मौके पर एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसी जुगनू मिंज, डीपीएलआर निदेशक बी महेश्वरी, एसडीओ मंजु कुमार स्वासी, बीएसएल के बीके ठाकुर सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
आइटीआइ चास में दत्ताेपंत ठेंगरी रोजगार मेला-2015 आज
बोकारो. श्रम नियोजन-प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग का अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो 22 जुलाई को दत्ताेपंत ठेंगरी रोजगार मेला- 2015 का आयोजन करेगा. मेला का आयोजन चास स्थित आइटीआइ परिसर में होगा. उद्घाटन श्रम नियोजन-प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के मंत्री राज पालिवार करेंगे. कार्यक्रम में श्रम नियोजन-प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक राकेश कुमार सिंह, बोकारो डीसी, स्थानीय सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे.
अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो के अतिरिक्त प्रभार सहायक निदेशक प्रभु कुमार रंजन ने कहा : मेले के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए पंडाल का व्यवस्था की गयी है. मेले में लगभग 50-55 नियोक्ता भाग लेंगे. स्थानीय कंपनियां भी मौजूद रहेंगी. कहा : मेले में सभी बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.