17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ एक्सप्रेशन सीरिज 2015-16. वूमेन, हू चेंज्ड दी कोर्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली की मनीषा ने बढ़ाया मान

बोकारो. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की 10वीं की छात्र मनीषा कुमारी ने बोकारो का मान बढ़ाया है. मनीषा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए सीबीएसइ एक्सप्रेशन सीरिज 2015-16 के अंतर्गत जुलाई माह में हुए ऑनलाइन ‘लेखन प्रतियोगिता’ में सफलता प्राप्त की है. मनीषा को सीबीएसइ की ओर से पुरस्कार स्वरूप कुल […]

बोकारो. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की 10वीं की छात्र मनीषा कुमारी ने बोकारो का मान बढ़ाया है. मनीषा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए सीबीएसइ एक्सप्रेशन सीरिज 2015-16 के अंतर्गत जुलाई माह में हुए ऑनलाइन ‘लेखन प्रतियोगिता’ में सफलता प्राप्त की है. मनीषा को सीबीएसइ की ओर से पुरस्कार स्वरूप कुल 2500/- रुपये व मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान दिये गये. मंगलवार को स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद ने मनीषा को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया.
108 प्रविष्टियों में जगह : सीबीएसइ की ओर से 10 व 11 जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता का विषय था : वूमेन हु चेंज्ड दी कोर्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री. इसमें देश भर के सीबीएसइ स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे. कुल 108 चयनित प्रविष्टियों में झारखंड से पांच छात्रों को इसमें जगह मिली. पेंटीकॉस्टल की मनीषा इसमें बोकारो से एकमात्र छात्र है. मंगलवार को स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद ने मनीषा की सराहना की.
मेडिकल में रिसर्च का सपना
मनीषा ने मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ को बताया : निबंध को लिखने की तैयारी स्वयं की. मां ने इसमें सहयोग किया. डॉक्टर बनने की ख्वाहिशमंद मनीषा ने कहा : मेडिकल के क्षेत्र में रिसर्च करना मेरा सपना है. बताया : पढ़ना-लिखना मेरा शौक है. नयी-नयी जानकारी के लिए नयी-नयी किताबें पढ़ती रहती हूं. बताया : सीबीएसइ एक्सप्रेशन सीरिज 2015-16 में सफलता से खुशी मिली है. पुरस्कार व सम्मान से लिखने के प्रति मेरा झुकाव और बढ़ा है. प्राचार्या रीता प्रसाद हमेशा उत्साहित करती हैं.
प्रोफाइल
मनीषा कुमारी
क्लास : 10 बी
पिता : संजय कुमार (ऑपरेटर-बीएसएल)
मां : मंजु कुमारी (गृहिणी)
पता : मकान 1175, सेक्टर-12 बी, बीएस सिटी
सपना : डॉक्टर बनना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें