Advertisement
सुधरें नहीं तो सप्ताह भर में कार्रवाई
चास : झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को चास प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चास सीओ निर्मल कुमार टोप्पो व प्रधान सहायक के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने पर जम कर जम कर फटकार लगायी. उन्होंने अपर समाहर्ता जुगनू मिंज को चास सीइ, सीआइ सहित अन्य अंचल […]
चास : झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को चास प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चास सीओ निर्मल कुमार टोप्पो व प्रधान सहायक के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने पर जम कर जम कर फटकार लगायी.
उन्होंने अपर समाहर्ता जुगनू मिंज को चास सीइ, सीआइ सहित अन्य अंचल कर्मियों को शो-कॉज व निलंबित करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता श्री मिंज के अनुरोध पर मंत्री ने सभी को एक सप्ताह के अंदर कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके बाद भी कार्य संस्कृति नहीं सुधरी तो सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
पंजी 27 असुरक्षित
भू-राजस्व मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि किसी भी अंचल की पंजी 27 महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसकी पेजिंग भी ठीक नहीं है. कभी भी पेज फाड़ कर पंजी में गड़बड़ी की जा सकती है. इसलिए अंचल कार्यालय में सभी दस्तावेज ठीक होने चाहिए. इसका फायदा भू-माफिया उठाते हैं. मंत्री श्री बाउरी ने पंजी 27 व उपस्थिति बही की जांच की. मंत्री ने कहा कि चास अंचल कार्यालय में राइट टू सर्विस एक्ट का पालन नहीं हो रहा है. मौके पर अंचल कार्यालय में तीन साल से जमे अंचल कर्मियों के तबादले का निर्देश दिया गया.
किया स्कूल का निरीक्षण
भू-राजस्व मंत्री श्री बाउरी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे प्राथमिक विद्यालय सहित विभिन्न भवनों की भी जांच की. इस दौरान मंत्री ने छात्रों से एमडीएम का हाल जाना. साथ ही विद्यालय प्रबंध कमेटी को मेनू के अनुसार भोजन देने व पोषक क्षेत्र के अधिकाधिक बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement