Advertisement
चास के प्रति अपना दायित्व पूरा नहीं कर रहे सांसद
चास: चास नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त सभी बुनियादी समस्याएं दूर की जायेंगी. फिलहाल वार्ड क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का. वे रविवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चास के विकास में […]
चास: चास नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त सभी बुनियादी समस्याएं दूर की जायेंगी. फिलहाल वार्ड क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का. वे रविवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चास के विकास में नगर निगम की भूमिका पर चेंबर सभागार में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. कहा : सभी जन प्रतिनिधियों का अपना दायरा होता है. गरगा पुल निर्माण के लिए एनएचएआइ पर दबाव बनाने की जिम्मेवारी सांसद की है, लेकिन सांसद चास के प्रति अपने दायित्व को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
सभी के सहयोग से ही दूर होगी चास की समस्या : अविनाश
डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से ही चास की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसमें चेंबर को भी मदद करना चाहिए. कहा : निगम क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाया जायेगा. इसमें दुकानदारों को भी सहयोग करना चाहिए.
चास को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास : कृष्ण
निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठी से ही समस्याओं को निदान करने में सहायता मिलेगी. चास को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर व पार्किग की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए निगम की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इस दिशा में शीघ्र अमल किया जायेगा.
चास में नहीं है कोई आधारभूत संरचना : संजय
चेंबर संरक्षक संजय वैद ने कहा कि किसी भी शहर को विकसित बनाने के लिए आधारभूत संरचना जरूरी है, लेकिन चास में पानी, बिजली, सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. इसके कारण आज भी चास की पहचान गंदे शहर में रूप में होती है. विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. संगोष्ठी की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी व संचालन महासचिव प्रकाश कोठारी ने किया. मौके पर सिद्धार्थ पारख, राजेश पोद्दार, शिवहरि बंका, अंजनी कुमार रूपक, वैद्यनाथ केडिया, श्याम सुंदर चांडक, राजेश रंजन, गिरधारी लाल अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement