24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय ने डैमेज कंट्रोल किया,लेकिन कई फिल्में अधूरी

मुंबई : वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले को लेकर अभिनेता संजय दत्त के समर्पण करने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं जबकि फिल्म इंडस्टरी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दत्त ने हालांकि कुछ फिल्में पूरी कर ली हैं लेकिन कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी भी […]

मुंबई : वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले को लेकर अभिनेता संजय दत्त के समर्पण करने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं जबकि फिल्म इंडस्टरी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दत्त ने हालांकि कुछ फिल्में पूरी कर ली हैं लेकिन कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी भी बाकी हैं.

फिल्म पुलिसगिरी के निर्माताओं ने दत्त के अपनी फिल्म पूरी कर लेने की बात की पुष्टि की है. दत्त इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के निर्माता टीपी अग्रवाल ने कहा, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हम पांच जुलाई को फिल्म रिलीज करेंगे. हम फिल्म के प्रचार के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे. हमारे लिए वह (दत्त) महत्वपूर्ण हैं. उनकी याचिका स्वीकार नहीं की गयी जो एक बुरी खबर है.

उच्चतम न्यायालय ने 1993 आतंकवादी हमले को लेकर 21 मार्च को सशस्त्र अधिनियम (गैरकानूनी रुप से हथियार रखने के लिए) के तहत संजय दत्त की सजा बरकरार रखने का फैसला सुनाया था. न्यायालय ने दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनायी थी. वह पहले 18 महीने जेल की सजा काट चुके हैं और अब उन्हें जेल में साढ़े तीन साल की और सजा काटनी है.

लेकिन दत्त ने अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद आत्मसमर्पण करने का अनुरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें समर्पण करने के लिए चार हफ्तों की मोहलत दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें