बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 विभाग में हॉट मेटल ट्रांसफर कार की मरम्मत एवं रीक्लेमेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया है़.
आठ अक्तूबर को महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं पावर) जयराम सिंह ने महाप्रबंधक(यांत्रिक) एसपी सिंह तथा महाप्रबंधक(एसएमएस-2 एवं सीसीएस) बीएन ठाकुर की उपस्थिति में मरम्मत के बाद हॉट मेटल ट्रांसफर कार का उद्घाटन किया़ लंबे समय से इस्तेमाल में रहने के कारण एसएमएस-2 में प्रयुक्त हॉट मेटल ट्रांसफर कार के परिचालन में कई परेशानियां आने लगी थी़.
इसे दुरुस्त रखना अत्यावश्यक था. अत: उप महाप्रबंधक (यांत्रिक/एसएमएस-2) एके होता के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया़ सहायक महाप्रबंधक, भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) टी एस रंजन, सहायक महाप्रबंधक(यां/एसएमएस-2) हेमंत कुमार, सहायक महाप्रबंधक (वि/एसएमएस-2) विनोद कुमार तथा प्रबंधक (परि/एसएमएस-2) सचिन कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों की टीम ने इस कार्य को संपन्न करने का जिम्मा लिया़ टीम के सदस्यों ने आंतरिक संसाधनों एवं विशेषज्ञता के बल पर ही ट्रांसफर कार के गूसनेक में आवश्यक बदलाव कर इसे उपयोग लायक बना लिया़ इस प्रकार इस महत्वपूर्ण उपकरण को मरम्मत कर दुबारा इस्तेमाल के योग्य बना दिया.