बोकारो: आइटीआइ चास के प्रांगण में 21 व 22 अक्तूबर को रोजगार मेला लगेगा. मेले में 20 कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसमें पांच हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी. यह जानकारी डीएलसी अजीत कुमार पन्ना ने दी.
उन्होंने कहा : सोमवार को श्रम मंत्री ने रांची में बैठक की. इसमें श्रम विभाग, नियोजन, पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे.
रोजगार मेला में शामिल होंगी कंपनियां : बोकारो से जेपी सीमेंट, लुब्रेस इंटरप्राइजेज, श्री भोले एलॉय पीवीटी एलटीडी, केएम मेमोरियल व रिसर्च सेंटर, अस्चिंबे मशीन प्रिमेटल, आइटीआइ आशा, आइटीआइ बोकारो, ऑटो.