Advertisement
बीजीएच ने रोशन की कन्हाई की दुनिया
बोकारो : जन्मांध चार साल के नन्हें कन्हाई गोप की दुनिया बीजीएच ने रोशन कर दी है़ जन्मजात मोतियाबिंद ग्रसित सतनपुर-बांधगोड़ा निवासी कन्हाई जन्म से ही देख नहीं सकता था. इससे वह सामान्य जीवन जीने से लाचार था़ उसकी दोनों ही आंखों में यह समस्या थी़ आर्थिक रूप से कमजोर उसके माता-पिता मजदूरी करके अपना […]
बोकारो : जन्मांध चार साल के नन्हें कन्हाई गोप की दुनिया बीजीएच ने रोशन कर दी है़ जन्मजात मोतियाबिंद ग्रसित सतनपुर-बांधगोड़ा निवासी कन्हाई जन्म से ही देख नहीं सकता था.
इससे वह सामान्य जीवन जीने से लाचार था़ उसकी दोनों ही आंखों में यह समस्या थी़ आर्थिक रूप से कमजोर उसके माता-पिता मजदूरी करके अपना परिवार चला रहे थ़े बच्चे के उपचार के लिए उन्हें लंबे समय तक भटकना पड़ा. अंतत: कन्हाई के माता-पिता ने बोकारो जेनरल अस्पताल का रुख किया.
टीम ने की सजर्री : बीजीएच में जांच के बाद चिकित्सकों ने समस्या की पहचान की़ बच्चे के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए बीएसएल के सीएसआर के तहत उसके नि:शुल्क इलाज का निर्णय लिया गया़
अस्पताल के निदेशक प्रभारी डॉ. एएम केकरे व नेत्र रोग विभाग के प्रमुख डॉ संजय चौधरी के मार्गदर्शन में डॉ. मातुली दास, डॉ. रंजना पांडेय, डॉ दीप्ति एक्का व डॉ प्रतीक भोंसले की टीम ने कन्हाई के आंखों का ऑपरेशन कर उसे मोतियाबिन्द से निजात दिलायी़ कन्हाई अब पूरी तरह से स्वस्थ है और सामान्य रूप से देख सकता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement