28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक अनुसंधान पद्धति पुलिसिंग का भविष्य

धनबाद के अमित गुप्ता बने ओवर ऑल चैंपियन बोकारो : ‘वैज्ञानिक अनुसंधान पद्धति पुलिसिंग का भविष्य है. फोरेंसिक जांच की पद्धति अपराधी व अपराध पर नियंत्रण में बेहद सहायक है. इससे कम से कम समय में अनुसंधान से अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं.’ यह बातें बतौर मुख्य अतिथि आइजी उत्तरी छोटानागपुर तदाशा […]

धनबाद के अमित गुप्ता बने ओवर ऑल चैंपियन
बोकारो : ‘वैज्ञानिक अनुसंधान पद्धति पुलिसिंग का भविष्य है. फोरेंसिक जांच की पद्धति अपराधी व अपराध पर नियंत्रण में बेहद सहायक है. इससे कम से कम समय में अनुसंधान से अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं.’ यह बातें बतौर मुख्य अतिथि आइजी उत्तरी छोटानागपुर तदाशा मिश्र ने शुक्रवार कही.
वह पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में बोल रहीं थीं. कहा : वर्तमान में लगभग सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक युवा व कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले हैं. वरीय पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मियों को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान के लिए प्रेरित करें, ताकि कम से कम समय में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके.
सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र में शुक्रवार को कोयला क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हुआ. इस दौरान फोरेंसिक साइंस लिखित, मेडिकल लीगल ओरल, लफ्टिंग पेकिंग, क्राइम इनवेस्टीगेशन, क्रिमीनल लॉ, फिंगर प्रिंट्स, फोटोग्राफी, ऑब्जरवेशन टेस्ट, पुलिस प्रोटेट, कंप्यूटर अवेयरनेस व डॉग स्कैंड टेस्ट की स्पर्धा में धनबाद के एसआइ अमित कुमार गुप्ता को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला.
वहीं धनबाद के ही इंस्पेक्टर विजय रंजन कुमार दूसरे नंबर पर रहे. समारोह में वर्ष 2014 के ऑल इंडिया पुलिस मीट में झारखंड की ओर से स्वर्ण पदक जीतने वाले बोकारो पुलिस बल के बलिंदर कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि आइजी उत्तरी छोटानागपुर तदाशा मिश्र ने प्रमाण पत्र मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व आगंतुकों का स्वागत एसपी बोकारो ए विजयालक्ष्मी ने किया.
समारोह का संचालन इंस्पेक्टर नागेश्वर प्रसाद सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार ने किया. मौके पर एसपी धनाबद राकेश बंसल, डीएसपी ट्रैफिक प्रकाश सोय, सिटी डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला, एसडीपीओ चास मनीष टोप्पो, एसडीपीओ बेरमो सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें