24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माप-तौल निरीक्षक को शो-कॉज

बोकारो: बुधवार को आंतरिक संसाधन की बैठक कर डीसी ने राज्य वसूली के मासिक लक्ष्य की समीक्षा की. इस दौरान पता चला कि कई विभागों ने मासिक लक्ष्य से काफी कम राजस्व वसूल किया है. डीसी ने इसके कारण निबंधन पदाधिकारी बेरमो व बोकारो को कड़ी फटकार लगायी. इधर, बैठक में माप-तौल निरीक्षक के अनुपस्थित […]

बोकारो: बुधवार को आंतरिक संसाधन की बैठक कर डीसी ने राज्य वसूली के मासिक लक्ष्य की समीक्षा की. इस दौरान पता चला कि कई विभागों ने मासिक लक्ष्य से काफी कम राजस्व वसूल किया है. डीसी ने इसके कारण निबंधन पदाधिकारी बेरमो व बोकारो को कड़ी फटकार लगायी. इधर, बैठक में माप-तौल निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर बोकारो डीसी मनोज कुमार ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जाता है कि माप-तौल निरीक्षक ने बिना किसी सूचना के बैठक में भाग नहीं लिया था. वहीं बाजार समिति के सचिव को भी वसूली के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

मद्य विभाग को शराब की शेष दुकानों की नीलाम व अवैध दुकानों में छापेमारी का नर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों की सघन जांच करने व एमवी एक्ट के तहत फाइन करने का निर्देश दिया. डीसी ने खनन पदाधिकारी को अवैध क्रशर व खनन रोकने के लिए छापेमारी का निर्देश दिया. कहा: राजस्व वसूली में कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, निबंधन पदाधिकारी के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

हाइस्कूल के पांच प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
नव पदस्थापित डीइओ महीप कुमार सिंह ने पांच हाइस्कूल के प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज जारी किया है. बताया जाता है कि मंगलवार को नव पदस्थापित डीइओ ने रामरुद्र स्कूल चास में राजकीयकृत व प्रोजेक्ट हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी थी. बैठक में लकड़ाखंदा हाइस्कूल, टांड़ बालीडीह हाइस्कूल, श्रमिक हाइस्कूल तुपकाडीह, उच्च विद्यालय जारंगडीह व मॉर्डन हाइस्कूल गोमिया के प्राचार्य नहीं पहुंचे थे. इन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों को बैठक में भाग लेने के लिए भेजा था. लकड़ाखंदा से बैठक से भाग लेने पहुंचे शिक्षक ने बताया कि प्राचार्या विशेष अवकाश में हैं. डीइओ ने बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें