21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए..

बोकारो: ‘हम सब भारतीय हैं, कश्मीर देश की रानी सरताज हिमालय है.., दीपक बन के जलते रहना, सच्चई के संग मिल के रहना.., दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.., धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा..’ राष्ट्र भक्ति गीत, सूफी संगीत, प्रेरणा दायक संगीत से जूनियर, सेकेंडरी […]

बोकारो: ‘हम सब भारतीय हैं, कश्मीर देश की रानी सरताज हिमालय है.., दीपक बन के जलते रहना, सच्चई के संग मिल के रहना.., दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.., धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा..’ राष्ट्र भक्ति गीत, सूफी संगीत, प्रेरणा दायक संगीत से जूनियर, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ग्रुप के छात्र- छात्रओं ने आगे बढ़ने का ज्ञान दिया. मौका था सेक्टर- पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर हाउस समूह गान प्रतियोगिता का.

प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हुई. इसमें 12 टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्या एल मोहनन ने की. कहा : गान शिक्षा प्रसार का सशक्त माध्यम है. समूह गान प्रतियोगिता से छात्रों के बीच सामंजस्य स्थापित होता है. स्कूल के निदेशक डॉ एसएस माहापात्र ने कहा : प्रतियोगिता का उद्देश्य आगे बढ़ने की ललक पैदा करना होता है. निर्णायक मंडली में निदेशक डॉ महापात्र, सोनाली बोस व रानी चटर्जी शामिल थे. प्रतियोगिता में गंगा, यमुना, सरस्वती व पंपा हाउस के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जूनियर ग्रुप में क्लास छह, सात व आठ, सेकेंडरी ग्रुप में क्लास नौ व 10 के विद्यार्थी शामिल थे, वहीं सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में क्लास 11 व 12 के स्टूडेंट्स शामिल थे.

ये है बेस्ट टीम : ग्रुप के अनुसार प्रतिभागी टीम को सम्मानित किया गया. हर ग्रुप से एक विजेता का चयन किया गया. जूनियर ग्रुप से यमुना ग्रुप प्रथम, सरस्वती हाउस द्वितीय व गंगा हाउस तृतीय स्थान पर रहा. सेकेंडरी ग्रुप में यमुना ग्रुप फस्र्ट, पम्पा हाउस सेकेंड व सरस्वती हाउस थर्ड पोजीशन पर रहा. वहीं सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में यमुना हाउस पहले, पम्पा हाउस दूसरे व सरस्वती हाउस तीसरे स्थान पर रहा. ओवर ऑल विजेता यमुना ग्रुप रहा. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें