प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हुई. इसमें 12 टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्या एल मोहनन ने की. कहा : गान शिक्षा प्रसार का सशक्त माध्यम है. समूह गान प्रतियोगिता से छात्रों के बीच सामंजस्य स्थापित होता है. स्कूल के निदेशक डॉ एसएस माहापात्र ने कहा : प्रतियोगिता का उद्देश्य आगे बढ़ने की ललक पैदा करना होता है. निर्णायक मंडली में निदेशक डॉ महापात्र, सोनाली बोस व रानी चटर्जी शामिल थे. प्रतियोगिता में गंगा, यमुना, सरस्वती व पंपा हाउस के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जूनियर ग्रुप में क्लास छह, सात व आठ, सेकेंडरी ग्रुप में क्लास नौ व 10 के विद्यार्थी शामिल थे, वहीं सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में क्लास 11 व 12 के स्टूडेंट्स शामिल थे.
Advertisement
दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए..
बोकारो: ‘हम सब भारतीय हैं, कश्मीर देश की रानी सरताज हिमालय है.., दीपक बन के जलते रहना, सच्चई के संग मिल के रहना.., दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.., धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा..’ राष्ट्र भक्ति गीत, सूफी संगीत, प्रेरणा दायक संगीत से जूनियर, सेकेंडरी […]
बोकारो: ‘हम सब भारतीय हैं, कश्मीर देश की रानी सरताज हिमालय है.., दीपक बन के जलते रहना, सच्चई के संग मिल के रहना.., दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.., धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा..’ राष्ट्र भक्ति गीत, सूफी संगीत, प्रेरणा दायक संगीत से जूनियर, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ग्रुप के छात्र- छात्रओं ने आगे बढ़ने का ज्ञान दिया. मौका था सेक्टर- पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर हाउस समूह गान प्रतियोगिता का.
ये है बेस्ट टीम : ग्रुप के अनुसार प्रतिभागी टीम को सम्मानित किया गया. हर ग्रुप से एक विजेता का चयन किया गया. जूनियर ग्रुप से यमुना ग्रुप प्रथम, सरस्वती हाउस द्वितीय व गंगा हाउस तृतीय स्थान पर रहा. सेकेंडरी ग्रुप में यमुना ग्रुप फस्र्ट, पम्पा हाउस सेकेंड व सरस्वती हाउस थर्ड पोजीशन पर रहा. वहीं सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में यमुना हाउस पहले, पम्पा हाउस दूसरे व सरस्वती हाउस तीसरे स्थान पर रहा. ओवर ऑल विजेता यमुना ग्रुप रहा. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement