बोकारो: दुर्गा पूजा के मौके पर ठेका मजदूरों के बीच बोनस का भुगतान नहीं होने से उनका मनोबल गिरेगा. इसका असर बीएसएल व बीपीएससीएल के उत्पादन पर पड़ेगा. ये बातें झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महामंत्री डीसी गोहांई ने मंगलवार को कही.
यूनियन के नेतृत्व में बीएसएल व बीपीएससीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने प्लांट के सीइजेड गेट के निकट प्रदर्शन किया. बाद में आम सभा हुई. यूनियन के संयुक्त महामंत्री शांति भरत ने कहा : प्रबंधन हमेशा ही ठेका मजदूर व विस्थापितों को नजर अंदाज करता आया है.
जरूरत है एकजुट होकर आंदोलन करने की. सचिव कमरूल हसन ने भी संबोधित किया. मौके पर गयासुद्दीन अंसारी, कोट बाबु अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, गोल बाबू अंसारी, मनीष कुमार, राजेंद्र रजक, बीर बहादुर प्रसाद, लखन चौधरी, राम निवास सिंह, राम जीवन राम आदि उपस्थित थे.