विगत लगभग तीन वर्ष से किसी को पड़ाव का ठेका नहीं मिलने के कारण शुल्क की वसूली नहीं हो पा रही थी. इस कारण नया मोड़ बस पड़ाव की स्थिति भी खराब हो गयी थी. देखरेख के अभाव में यहां गंदगी का अंबार लग गया था.
इससे यात्रियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. काउंटर की स्थापना के बाद अब स्टैंड में प्रवेश करने वाले बस चालक को पहले पड़ाव शुल्क जमा करना पड़ेगा. इसके बाद ही उन्हें नया मोड़ पड़ाव में प्रवेश करने दिया जायेगा. शुल्क वसूली के एवज में ठेकेदार द्वारा यात्रियों के बैठने, पानी व शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. पड़ाव में नियमित रूप से साफ-सफाई भी की जायेगी.