बोकारो: युवा देश के रीढ़ है. युवा शक्ति किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. युवाओं को समाज व देश को सशक्त बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है. यह बातें एआइडीवाइओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीआर मंजूनाथ ने रविवार को बोकारो में कही.
डॉ मंजूनाथ ने युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया. मौके पर एआइडीवाइओ के प्रदेश अध्यक्ष कुमुद महतो ने युवा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन का तीन दिवसीय युवा महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ.
महोत्सव की शुरुआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर हुई थी. तीन दिनों तक महोत्सव के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रतियोगिता, परिचर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित चर्चा, चित्रंकन, वाद-विवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.